चैत्र नवरात्रि में दिन के अनुसार किस रंग के कपडे पहनें

चैत्र नवरात्रि में दिन के अनुसार किस रंग के कपडे पहनें 




इस वर्ष 9 अप्रैल को चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है , 9 दिनों तक माता के 9 रूपों की पूजा होती है और अगर भक्त पारम्परिक वस्त्र पहन कर ही माता की पूजा करें तो शुभ होता है माता की प्रसन्नता प्राप्त होती है। आइए जानते हैं की इन 9 दिनों में कौन कौन से रंग के कपडे पहन कर माता की पूजा करनी चाहिए। 

पहला दिन - माँ शैलपुत्री की पूजा होती है इस दिन पीले रंग के वस्त्र पहन कर पूजा करने से मोनकामना पूर्ण होती है। 

दूसरा दिन - दूसरे दिन माँ  ब्रम्हचारिणी की पूजा  जाती है इस दिन श्वेत वस्त्र पहन कर पूजा करें. 

तीसरे दिन - माँ चंद्र घंटा की पूजा होती है इस दिन माता की कृपा प्राप्ति  के लिए भूरे  और गुलाबी रंग के वस्त्र पहन पूजा करें. . 

चौथा दिन -  माँ कुष्मांडा की पूजा होती है इस दिन नारंगी रंग के वस्त्र पहनें। 

पांचवां दिन - माँ स्कन्द माता  की पूजा नवरात्रि के पांचवें  दिन होती है इस दिन पीले रंग के वस्त्र पहनें। 

छठा दिन -  इस दिन माँ के कात्यायनी रूप की पूजा होती है इस दिन लाल या पीला वस्त्र पहनें  अविवाहित लोग विशेष करके पूजा करें विवाह के योग बनेंगे. 

सातवाँ  दिन - इस दिन देवी कालरात्रि  की पूजा होती है इस दिन नीले रंग के वस्त्र पहनें। 

आठवाँ  दिन - नवरात्रि के आठवें  दिन माता महागौरी की पूजा होती है इस दिन गुलाबी और लाल रंग के वस्त्र पहन कर पूजा करें. 

नवें दिन - नवें दिन माँ सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है इस दिन बैगनी और लाल रंग के कपडे पहन कर माता की पूजा करें। 
 

note --ये जानकारी पौराणिक  सामाजिक मान्यताओं पर आधारित है। 

आचार्या दीपिका श्रीवास्तव 




Comments

Popular posts from this blog

इस प्रकार भगवान शिव को प्रसन्न कर मनाएं रक्षाबंधन का त्यौहार