ग्रहों के उच्च होने पर होनेवाले प्रभाव एवं सावधानियाँ


बृहस्पति उच्च वाला व्यक्ति



अगर ब्राह्मण, पिता,पितामह, बुज़ुर्गो का अपमान करेगा तो ब्रहस्पति अपना अच्छा फल नही देगा।

मंगल उच्च वाला व्यक्ति
यदि अपने मित्र, भाई के साथ धोखा करेगा तो मंगल अपना उच्च प्रभाव नही देगा।

शनि उच्च वाला व्यक्ति
यदि मदिरा,मांस, अण्डे का सेवन करेगा और अपने चाचे,ताये का अपमान करेगा, नौकर पर ज़ुल्म करेगा तो शनि अपना उच्च प्रभाव नही देगा।



शुक्र उच्च वाला व्यक्ति
अपनी पत्नी का अपमान करेगा,उसका दिल दुखाऐगा या गाय माता पर ज़ुल्म करेगा तो शुक्र अपना प्रभाव नही देगा।

उच्च बुध वाला व्यक्ति
यदि बेटी,बहन,बुआ, का अपमान करेगा तो बुध अपना बढिया फल नही देगा​।

चन्द्र उच्च वाला व्यक्ति
यदि अपनी मां, दादी, बुजुर्ग औरतों का अपमान करेगा तो चन्द्र अपना प्रभाव नही देगा।
ये सभी ग्रह कुंडली में चाहे कितने भी बढ़िया बैठे हों। अपना फल नही देंगे।

आचार्या दीपिका श्रीवास्तव


Some precautions should be taken when the planets are high, which   increases their effect  ------

** Jupiter High

If Brahmins will insult the father, grandfather, elders, then Brahaspati will not give good results.

** Mars High
If you betray your friend or brother, then Mars will not give high impact.

** Saturn High Person
If he will consume alcohol, meat, eggs and insult his chache, taya, he will persecute the servant 
Saturn will not give its high impact.

** Venus
If you insult your wife, hurt her heart or oppress cow mother then Venus will not give its effect.

** High Mercury Person
If you insult the daughter, sister, aunt, then Mercury will not give its best fruit.

** Moon High
If he insults his mother, grandmother, elderly women, then Chandra will not give his effect.
All these planets are sitting in the horoscope no matter how good they are. Will not give its fruit


Acharya Deepika Srivastava

Comments

Popular posts from this blog

इस प्रकार भगवान शिव को प्रसन्न कर मनाएं रक्षाबंधन का त्यौहार