जून 2020 का राशिफल
मेष राशि
अग्नि तत्व प्रधान राशि है, मेष राशि के जातक कर्मठी होते हैं मेहनत के साथ अपने कार्य में लगकर अपने लक्ष्य की प्राप्ति करते हैं।इस महीने बल एवं ऊर्जा से भरपूर रहेंगे अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे अगर कुछ कार्य अपूर्ण रह गए हैं वह पूर्ण होने के की संभावना बन रही है। कैरियर में सफलता मिलेगी ,नौकरी में प्रमोशन मिलने की संभावना है,व्यापार में अधिक प्रयास करना पड़ सकता है परन्तु किया गया प्रयास सफल होगा। कोई बड़ा प्रोजेक्ट मिल सकता है। फाइनेंसियल कंडीशन अच्छी रहेगी परंतु खर्च की अधिकता भी होगी धान भाव में ही सूर्य हैं और सूर्य का धन भाव में गोचर करना अधिक व्यय करा सकता है परन्तु धन का अर्जन भी होगा। बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा भाग्य साथ देगा। वाणी में कठोरता ना आने दे मधुरता बनाए रखने का प्रयास करें क्योंकि द्वितीय स्थान में सूर्य शुक्र के साथ गोचर कर रहा है सूर्य ग्रहों का राजा है जो कि अहंम का कारक है जिससे कि आप में भी अहंम की भावना आ सकती है द्वितीय स्थान यानी कि कुटुंब स्थान थोड़ी बहुत परिवार में मतभेद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है तो परिवार के साथ सामंजस्य बनाकर रखें साथ ही धन के मामले में थोड़ी सावधानी बरतें।
उपाय
प्रतिदिन सूर्य नमस्कार करें।
दुर्गा सप्तशती का पाठ करें।
वृष राशि
वृष राशि वालों की कुंडली में इस समय अपनी राशि से दशम स्थान में मंगल का गोचर होगा और भाग्य स्थान में शनि और गुरु का गोचर होगा मंगल के दशम स्थान में दिग्बली होने से आप ऊर्जावान महसूस करेंगे साथ ही 2 बड़े ग्रहों का भाग्य स्थान में वक्री होना भी आपको अच्छा परिणाम देगा किसी अभीष्ट कार्य की सिद्धि होगी हो सकती है ,भाग्य स्थान में गुरु वक्री हैं और नीच राशि में हैं शास्त्रों के अनुसार गुरु अगर नीच राशि में वक्री हो तो उच्च का फल प्रदान करते हैं जिससे इस समय आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। व्यवसाय को लेकर थोड़ी दौड़-धूप करनी पड़ सकती है ,कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है ,आपकी राशि में ही सूर्य का गोचर है तो क्रोध बढ़ सकता है। कैरियर के लिए समय अच्छा है। नौकरी में पदोन्नति हो सकती है व्यापार में लाभ होगा मान-यश और धन की वृद्धि होगी। 15 जून के बाद खर्च की अधिकता हो सकती है परंतु रुका हुआ धन मिलने के भी योग हैं। आपकी राशि से द्वितीय स्थान में बुध का गोचर होगा और 18 जून से बुध वक्री होने वाले हैं ,इस समय बुध के वक्री होने से आय के स्रोत विकसित होंगे। इस महीने में आपके व्यक्तित्व में भी परिवर्तन आएगा, भाग्य आपका साथ देगा परिवार और घर के बुजुर्गों का सहयोग मिलेगा, आपकी रुचि धार्मिक कार्यों में भी देखने को मिलेगी आप किसी मांगलिक कार्य में हिस्सा लेंगे ,छोटी मोटी यात्राओं के योग भी बन रहे हैं। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा वृष राशि के जो छात्र हैं उनके लिए भी यह समय बहुत ही अच्छा रहेगा क्योंकि ज्ञान के कारक गुरु भागेश के साथ गोचर कर रहे हैं इसलिए शिक्षा के क्षेत्र में यह समय शुभ रहेगा, एकाग्रचित्त होकर पढ़ाई करेंगे , प्रेम और दांपत्य जीवन में सामंजस्य बनाकर चले। 21 जून को सूर्य ग्रहण होने वाला है यह ग्रहण मिथुन राशि में होगा और मिथुन राशि आपकी राशि से द्वितीय स्थान में है द्वितीय स्थान कुटुंब का होता है तो इस समय परिवार में मतभेद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है ,परिवार के साथ सामंजस्य बनाकर रखें साथ ही धन के मामलों में थोड़ी सावधानी बरतें।
उपाय
श्री सूक्त का पाठ करें।
देवी की उपासना करें।
मिथुन राशि
महीने की शुरुआत में विवादों से दूर रहने का प्रयास करें अपने काम पर फोकस करें। धनोपार्जन के नए स्रोत विकसित होंगे ऐसी संभावना है। 18 जून के बाद मंगल का गोचर आपके करियर में सफलता दिलाएगा जितनी आप मेहनत करेंगे उसका लाभ भी आपको मिलेगा। व्यर्थ की यात्राओं से बचने का प्रयास करें और अगर यात्रा करनी पड़े तो सावधानी बरतें। खर्चों में अधिकता के भी योग बन रहे हैं ,नियंत्रण रखने की कोशिश करें। गुरु और शनि आपकी राशि से अष्टम स्थान में गोचर करेंगे इस समय अचानक कोई ऐसी योजना बन सकती है जिससे आपको लाभ मिलेगा कार्यक्षेत्र और कारोबार में लाभ मिलेगा कुछ सोची हुई योजनाओं में प्रगति तथा रुके हुए कार्यों के पूरे होने का योग है. दांपत्य जीवन में कुछ परेशानी आ सकती है। विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा है। मित्रों से लाभ मिलने के आसार हैं। अपना और अपनी पत्नी के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें। 21 जून को आपकी राशि में सूर्य ग्रहण होगा जिससे कि थोड़ी बहुत परेशानियां आपको उठानी पड़ सकती हैं, ग्रहण व्यथा ,पीड़ा दे सकता है। ग्रहण दोष से बचने के लिए ग्रहण काल में भगवान की आराधना करें।
उपाय
विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
गरीब एवं दिव्यांग जनों को दवाइयां एवं जरूरत का सामान का दान करें।
कर्क राशि
इस समय में सूर्य शुक्र और केतु का गोचर आपके लिए शुभ है आपकी मेहनत का आपको अच्छा फल मिलेगा सफलता मिलेगी। मित्रों के साथ मनोरंजन के अवसर मिलेंगे साथ ही खर्च की भी अधिकता होगी क्योंकि सूर्य का गोचर द्वादश स्थान में खर्च में वृद्धि के साथ थोड़ी परेशानी वाला हो सकता है। सूर्य बुध राहु की युति एक साथ होने से नुकसान उठाना पड़ सकता है, विवाद में फंस सकते हैं। इसके अलावा ग्रहों की स्थिति अच्छी बनी हुई है व्यापार ,नौकरी के लिए अच्छा समय होगा, वाणी में मधुरता बनाए रखें ,स्वास्थ्य का ख्याल रखें ,संतान का सपोर्ट मिलेगा ,जो लोग अविवाहित हैं उनका विवाह हो सकता है , कुछ मांगलिक कार्य होंगे आपके घर में ,पद प्रतिष्ठा नाम यश की वृद्धि होगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें ,लड़ाई झगड़ों से दूर रहें।
उपाय
सूर्य मंगल राहु का उपाय करें।
भगवान शिव के पंचाक्षरी मंत्र का मानसिक जप करें।
सिंह राशि
सिंह राशि अग्नि तत्व प्रधान राशि हैं ,सिंह राशि का स्वामी सूर्य है और ज्योतिष में सूर्य आत्मा का कारक ग्रह माना गया है। सिंह राशि के जातक सूर्य की भांति ओजस्वी,प्रभुत्व संपन्न एवं उग्र स्वभाव के होते हैं। सिंह राशि के जातकों के लिए यह समय अच्छा रहने वाला है नई योजनाओं का क्रियान्वयन एवं निवेश करेंगे आमदनी के रास्ते खुलेंगे धनोपार्जन के प्रयास सफल होंगे। अगर कोई नया व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो समय अच्छा है कुछ योजनाएं जो आपने सोची थी पर उसकी शुरुआत नहीं पायी उन्हें शुरू कर सकते हैं। नौकरी में प्रमोशन होने की संभावना है सूर्य के कर्म भाव में गोचर करने से आपके सोचे हुए सभी कार्य पूरे होंगे। सोची हुई सभी योजनाएं पूरी होंगी आपकी सामाजिक प्रभाव में, प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी कानूनी मामलों में फैसला आपके पक्ष में होने की संभावना है परंतु अगर अनावश्यक वाद-विवाद से दूर रहें तो अच्छा है। अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखें पेट से संबंधित परेशानी हो सकती है। परिवार के लोगों का सहयोग मिलेगा शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों को सफलता मिलने के आसार हैं छात्रों को पढ़ाई में सफलता मिलेगी।
उपाय
सूर्य देव, भगवान विष्णु और हनुमान जी की उपासना करें।
कन्या राशि
कन्या राशि वाले अपनी व्यवहार कुशलता के कारण कई काम बड़ी आसानी से कर लेंगे।। इस महीने राहु और बुध की युति होगी जिससे आपका दिमाग बहुत तेज चलेगा जिससे सारे काम बहुत ही आसानी से कर पाएंगे। उन्नति और मान सम्मान का समय है ,नाते रिश्तेदारों में फूट और विवाद हो सकते हैं। सेहत का ध्यान रखें मानसिक तनाव हो सकता है। धन की कमी हो सकती है। छठे भाव के मंगल का प्रभाव छुपे हुए शत्रुओं को हार दिलाएगा परंतु अगर आप अपने काम से मतलब रखें तो अच्छा है ,कार्यस्थल पर सतर्क रहें। भाग्य साथ देगा नई नौकरी और नई जिम्मेदारी मिल सकती है। परिवार से खुशखबरी भी मिलने की संभावना है।
उपाय
दुर्गा सप्तशती के सिद्ध कुंजिका स्तोत्र का पाठ करें।
कुल देवी या देवता की विधिवत पूजा करें।
तुला राशि
तुला राशिके स्वामी शुक्र का अष्टम भाव में सूर्य के साथ होती है इससे स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। व्यवसाय के क्षेत्र में धीरे-धीरे सुधार होगा मान सम्मान में वृद्धि होगी कुछ पुराने राज खुलने की भी संभावना है सतर्क रहें विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है किसी तीर्थ स्थल की यात्रा कर सकते हैं पारिवारिक कार्यों में धन खर्च होगा पंचम भाव का मंगल विद्यार्थियों के लिए शिक्षा में व्यवधान ला सकता है शनि गुरु का योग पारिवारिक जीवन में मिले-जुले परिणाम लेकर आएगा।
उपाय
गौ माता की सेवा करें।
दुर्गा सप्तशती का पाठ करें।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातक गंभीर ,निडर, एक ही समय पर जिद्दी और भावुक होते हैं। ज्योतिषशास्त्र में वृश्चिक राशि को अंतर्मुखी स्त्री चिह्न माना गया है , बहुत ही साहसी होते हैं किसी भी बड़ी समस्या से डरते नहीं है, वृश्चिक राशि के जातक बुद्धिमान होते हैं ,शरीर गठीला और संतुलित होता है ,मंगल इन का स्वामी ग्रह है जिसके कारण इनके मुख पर तेज होता है ,स्वभाव में थोड़ी उग्रता होती है बहुत जल्दी आवेश में आ जाते हैं खर्चीले होते हैं। जून का महीना वृश्चिक राशि वालों के लिए अच्छा गुजरने वाला है सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी ,कार्यों में सफलता मिलेगी व्यापार, में लाभ होगा पत्नी का स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है, विद्यार्थी एकाग्रचित्त होकर पढ़ाई में ध्यान लगाएंगे।आर्थिक तंगी से मानसिक कष्ट हो सकता है। आत्म विश्वास बढ़ेगा ,गुस्से पर नियंत्रण रखें,सेहत का ध्यान रखें। महीने के उत्तरार्ध में धन लाभ होने की भी संभावना है।
उपाय
मस्तक पर केसर का तिलक लगाएं।
नियमित श्री दुर्गा कवच का पाठ करें।
धनु राशि
धनु राशि वालों के लिए समय अच्छा रहेगा, रोजगार का विकास होगा धनु राशि वालों पर साढ़ेसाती का प्रभाव चल रहा है जिसकी वजह से कुटुंब में कुछ समस्याएं रह सकती हैं। व्यवसाय को लेकर व्यस्तता बढ़ेगी किसी नवीन कार्य की योजना बन सकती है।धन अर्जन में सफलता मिलेगी। बच्चों के साथ मनोरंजन के अवसर प्राप्त होंगे। राशि स्वामी वक्री हैं अतः स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें। क्रोध बढ़ेगा साथ ही किसी बात का डर भी बना रहेगा।कड़ी मेहनत रंग लायेगी ,कैरियर में सफलता हासिल करेंगे , ज्ञान बढ़ेगा ,आर्थिक स्थिति सुधरेगी, सेहत का ध्यान रखें, इम्यून सिस्टम अफेक्ट हो सकता है।
उपाय
शनिवार को छाया पात्र का दान करें।
मकर राशि
मकर राशि के जातक मेहनती ,समर्पित ,वफादार होते हैं। स्वामी ग्रह शनि होने की वजह से बहुत ही अनुशासन शील होते हैं जिस क्षेत्र में कार्य करते हैं उसमें शीर्ष तक पहुंचते हैं। किसी भी कार्य को अत्यंत सावधानी से करते हैं और दृढ़ दृष्टिकोण से आगे बढ़ते हैं। मकर राशि वालों के लिए जून का महीना अच्छा रहने वाला है, माह के उत्तरार्ध में सुखद यात्राएं होंगी। पारिवारिक वातावरण शांत रहेगा परिवार का सहयोग मिलेगा। पदोन्नति व मान-सम्मान मिलेगा नौकरी में स्थानांतरण उच्च पद स्थापन का योग बन रहा है। प्रतिष्ठित लोगों से संपर्क बनेंगे। अनावश्यक दौड़-धूप से परेशानी हो सकती है. अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। कानूनी मामलों में बेहतर परिणाम मिलेंगे। खर्चे बढ़ेंगे, कार्यस्थल पर शत्रुओं से सतर्क रहें , किसी भी काम को पूरा करने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है। सेहत का ध्यान रखें, इम्यून सिस्टम को लेकर समस्या हो सकती है।
उपाय
गुरुवार और शनिवार को पीपल वृक्ष को बिना छुए जल चढ़ाएं।
शनि स्तोत्र का नियमित पाठ करें।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातक दुबले और लंबे होते हैं। अपने परिवार से जुड़े रहते हैं। लड़कियां इनकी प्रशंसक होती हैं। सौम्य नेचर वाली लड़कियां इनको आकर्षित करती हैं। शनि इस राशि का स्वामी ग्रह है। वायु तत्व प्रधान ,और स्थिर राशि है। कुंभ राशि वालों के लिए आने वाला है कार्यों में लाभ होगा अत्यधिक सोचने की आदत से परहेज करें आपकी राशि में बैठा मंगल प्रभावी बनाने के साथ ही गुस्सा भी बढ़ाएगा संभल कर रहे हैं। वाहन प्राप्ति के योग बन रहे हैं। पुराने शुभचिंतकों के प्रयास से लाभ मिलेगा लग्नेश शनि की दृष्टि लग्न पर है अतः कार्य क्षेत्र में स्थिति संतोषजनक रहेगी। स्वास्थ्य का ख्याल रखना आवश्यक है अगर स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी है तो वह चलती रहेगी। पारिवारिक सहयोग से बिगड़े काम बनेंगे। भगवान की पूजा से लाभ मिलेगा।
उपाय
दशरथ कृत शनि स्तोत्र का पाठ करें।
भगवान भैरवनाथ की उपासना करें।
शनिवार को पीपल की प्रदक्षिणा करें।
मीन राशि
मीन राशि के जातक रोमांटिक, भावनात्मक, उदार और आराम पसंद होते हैं !मोटा शरीर ,छोटा कद ,हाथ पर छोटे होते हैं ! अगर एक बार किसी पर भरोसा कर लें तो मित्रता निभाते हैं ! जून का महीना मीन राशि वालों के लिए बहुत ही अच्छा रहने वाला है !नए कार्य का प्रारंभ हो सकता है,शिक्षा में सफलता मिलेगी, लंबे समय से रुका हुआ कार्य पूरा होगा, सेहत का ध्यान रखें ,बहुत सावधान रहने की आवश्यकता है! परिवार के प्रति लगाव बहुत सम्मान दिलाएगा परंतु प्रॉपर्टी को लेकर विवाद भी हो सकता है! तीसरे भाव में सूर्य की उपस्थिति से सरकारी क्षेत्र में अच्छे परिणाम मिलेंगे! मित्रों द्वारा कार्य संपादन में सहायता मिलेगी!नए संपर्क बनेंगे, कार्य सिद्ध होंगे !संतान की ओर से सुखद परिणाम मिलेंगे! प्रॉपर्टी संबंधी जो विवाद होंगे उसका निराकरण भी हो जाएगा! माता के स्वास्थ्य का ख्याल रखें, घर के बुजुर्गों के स्वास्थ्य में सुधार होगा !छोटी -छोटी यात्राएं तीर्थाटन का योग है!सेहत का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है।
उपाय
भगवान शिव और हनुमान जी की पूजा करें विष्णु सहस्रनाम का नियमित जाप करें।
Useful blog
ReplyDeleteThank you
Delete