वास्तु टिप्स
1.. घर में अगर कोई गर्भवती महिला है तो उसके कमरे में भगवान कृष्ण के बाल स्वरूप की तस्वीर या मूर्ति जरूर रखें। गर्भावस्था के दौरान बाल गोपाल की तस्वीर बार -बार देखने से गर्भवती महिला का मन प्रसन्न रहता है।
2 .. घर बनाते समय यह भी ध्यान रखें कि सीढ़ियों की संख्या विषम 21 ,25 इत्यादि हो।
3.. शौचालय एवं स्नानघर दक्षिण -पश्चिम दिशा में ही बनायें। भूलकर भी ईशानकोण में सेप्टिक टैंक न बनवाएं
यदि शौचालय ईशानकोण बना हो तो वास्तु निवारक उपाय करें।
4 .. घर में सकारात्मकता बनाए रखने के लिए पूर्व दिशा में ,घर के सदस्यों को नए अवसरों प्राप्ति लिए पश्चिम दिशा में तथा पैसों के नुकसान से बचने के लिए उत्तर दिशा में घड़ी लगाना शुभ है।
यदि शौचालय ईशानकोण बना हो तो वास्तु निवारक उपाय करें।
4 .. घर में सकारात्मकता बनाए रखने के लिए पूर्व दिशा में ,घर के सदस्यों को नए अवसरों प्राप्ति लिए पश्चिम दिशा में तथा पैसों के नुकसान से बचने के लिए उत्तर दिशा में घड़ी लगाना शुभ है।
5.. घर का कोई भी रैक खुला नहीं होना चाहिये ,उसमें पल्ले जरूर लगाएँ।
Comments
Post a Comment