भगवान शिव को प्रसन्न करने के उपाय
ऐसी मान्यता है कि सभी देवताओं में भगवान शिव को प्रसन्न करना अत्यन्त आसान है .
*कुछ ऐसे उपाय करके करें भगवान शिव को प्रसन्न और अपने जीवन को खुशहाल बनाइए.
* सावन के महीने में प्रतिदिन शिवलिंग पर बिल्वपत्र अर्पण करने से मनोकामना पूरी होती है.
* चावल चढानें से धन प्राप्ति होती है.
* गन्ने के रस और गंगाजल मिला कर चढाने से लक्ष्मी प्राप्ति होती है.
* भगवान शिव को रुद्रभिषेक बहुत प्रिये है , सावन माह में रुद्रभिषेक अवश्य करायें.
* यदि आपके विवाह में अड़चन आ रही है तो शिवलिंग पर केसर मिला दूध और धान का लावा चढायें.
* गो दुग्ध तथा घी से अभिषेक करने से आरोग्यता आती है.
* यदि आप प्रेम विवाह करना चाहते हैं तो सावन में पूरे महीने शिवलिंग पर इत्र चढायें
* इत्र मिले जल से अभिषेक करने से बीमारी नष्ट होती है.
* सावन में पूरे महीने शिव मंदिर में भगवान शिव का जल से अभिषेक करें और काला तिल अर्पण करें इससे शांति मिलेगी तनाव दूर होगा.
* तीर्थ के जल से मोक्ष की प्राप्ति होती है.
* सावन में गरिबों को भोजन कराने से पित्तरो की आत्मा को शांति मिलती है.
Comments
Post a Comment