मिथुन राशि से वृषभ राशि में राहु का राशि परिवर्तन 2020
राहु का मिथुन राशि से वृषभ राशि में गोचर 23 सितंबर 2020 को बुधवार के दिन सुबह 7:40 से होने जा रहा है जो कि 12 अप्रैल 2022 यानी मंगलवार को सुबह 8:45 तक इसी राशि में रहेगा। जिसके कारण कई राशियों पर इसका सकारात्मक और नकारात्मक दोनों ही तरह का प्रभाव पड़ेगा। राहु को जुए सट्टे और आकस्मिक धन का कारक माना जाता है। राहु हमेशा ही वक्री अवस्था में चलता है ,क्योंकि, इस की प्रवृत्ति शनि के जैसी होती है इसलिए इसे शनि का छाया ग्रह माना जाता है। राहु का गोचर मनुष्य के जीवन पर अधिक प्रभाव डालता है। राहु का राशि बदलना एक बड़ी घटना मानी जाती है ज्योतिष के अनुसार राहु एक पाप ग्रह होता है जिसके कमजोर होने पर जातक को विभिन्न तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। राहु मानसिक और शारीरिक दोनों ही तौर पर कष्ट देता है। राहु के खराब होने पर व्यक्ति के अंदर डर पैदा होता है, सोचने समझने की शक्ति खत्म होने लगती है शत्रुता बढ़ जाती है। इस गोचर का सभी 12 राशियों पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है आइए जानते .....
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए राहु का गोचर शुभ होगा साहस ने वृद्धि होगी जिससे कि आप अपने सभी कार्य को अच्छे से पूर्ण कर पाएंगे। राहु का गोचर मेष राशि के जातकों के लिए दूसरे भाव में होने जा रहा है। दूसरे भाव से धन और कुटुंब का विचार किया जाता है। राहु के परिवर्तन के कारण आपकी वाणी में कटुता आ सकती है। जिसकी वजह से आपका अपने परिवार में झगड़ा भी हो सकता है। वही आपकी धन की स्थिति भी इस समय खराब हो सकती है। वैवाहिक जीवन में भी कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इतना ही नहीं आपको इस समय में अपने भी शत्रु बनकर परेशान कर सकते हैं। यदि आप नौकरी करते हैं तो आपको इस समय अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है।
वृष राशि
राहु का गोचर आपकी राशि पर होने जा रहा है। लग्न भाव से शरीर का विचार किया जाता है। राहु का गोचर आपके लिए मिलाजुला हो सकता है। इस परिवर्तन के कारण आप अपने काम को बहुत ही चतुराई के साथ करने में सफल रहेंगे । इस समय में आपका व्यक्तित्व रहस्यमयी हो जाएगा। आपकी बुद्धि इस समय में काफी तीक्ष्ण हो जाएगी। इस गोचर से आपके संतान को भी लाभ होगा इतना ही नहीं इस समय में आपको भाग्य का से साथ मिलेगा। शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी।आर्थिक स्थिति कुछ प्रभावित हो सकती है। वाणी पर खास संयम बरतने की जरूरत है।
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों के लिए राहु का गोचर बारहवें भाव में होने जा रहा है। बारहवें भाव से व्यय का विचार किया जाता है। मिथुन राशि के जातक राहु के गोचर से आपको सावधान रहने की जरूरत है। यह परिवर्तन आपके लिए शुभ नहीं है।आपके खर्चों में वृद्धि होगी। नौकरीपेशा लोगों का स्थानांतरण किया हो सकता है,जो अनुकूल नहीं होगा। इस समय आपको अपने परिवार से भी दूर जाना पड़ सकता है।स्वास्थ्य खराब रहेगा ,कोई पुराना रोग फिर से परेशान कर सकता है इसलिए सेहत पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है । शारीरिक और मानसिक कष्ट बढ़ेंगे कोई भी निर्णय इस दौरान सोच समझ कर लेना अच्छा रहेगा।
कर्क राशि
राहु का गोचर आपके लिए शुभ रहने वाला है।यह गोचर कर्क राशि के जातकों के लिए ग्यारहवें भाव में होने जा रहा है और ग्यारहवें भाव से आए का विचार किया जाता है ,राहु का परिवर्तन ग्यारहवें भाव में सदैव ही शुभ माना जाता है। इस समय में आप की आय में वृद्धि तो होगी साथ ही इस समय धन प्राप्ति के नये मार्ग मिलेंगे,साधन विकसित होंगे। रुका हुआ धन वापस मिलने के आसार हैं। परन्तु खर्चों में बढ़ोतरी के भी आसार हैं। राहु के परिवर्तन के कारण आपका पराक्रम बढ़ेगा। अपने पराक्रम की वजह से अपने सभी कार्य सफलता पूर्वक पूर्ण कर पाएंगे। यह समय आपकी इच्छाएं पूर्ण होने का है।विदेश यात्रा का अवसर भी प्राप्त हो सकता है।
सिंह राशि
राहु का गोचर आपकी राशि के दसवें भाव में होगा । इस भाव से कर्म का विचार किया जाता है इसलिए इस भाव को कर्म भाव भी कहते हैं। राहु का परिवर्तन सिंह राशि के जातकों के लिए शुभ है। इस गोचर के दौरान आपको नौकरी में उच्च पद की प्राप्ति हो सकती है, उच्च अधिकारी आपका पूर्ण साथ देंगे। आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। धन के लिहाज से भी राहु का गोचर आपके लिए शुभ है। सोर्स ऑफ इनकम में बढ़ोतरी के प्रबल आसार है।लेकिन इस समय में वाणी में कठोरता हो सकती है अतः आपको अपनी वाणी पर संयम रखना होगा अन्यथा परिवार में विवाद हो सकता है।
कन्या राशि
राहु का गोचर कन्या राशि के जातकों की कुंडली में नवम भाव पर होने जा रहा है। नवम भाव से भाग्य और धर्म का विचार किया जाता है। राहु का राशि परिवर्तन आपके लिए मिलाजुला रहनेवाला है। राहु के परिवर्तन से आपके भाग्य में वृद्धि होगी । आपकी बुद्धि भी आपका पूर्ण सहयोग करेगी। जिसकी वजह से आप किसी भी समस्या का हल आसानी से निकाल लेंगे। लेकिन इस समय में आपको अपने शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता है। लेकिन राहु के राशि परिवर्तन से मुश्किलें भी बढ़ सकतीं हैं ,कार्य क्षेत्र में काम बनते बनते बिगड़ सकते हैं। दुश्मनों से सतर्क रहें।स्वास्थ्य का ख्याल रखें पैरों में पीड़ा हो सकती है।
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए राहु का गोचर आठवें भाव में होने जा रहा है अष्टम भाव से संकट,कष्टों एवं आयु का विचार किया जाता है। राहु के गोचर के कारण आपके जीवन में इस समय में कई प्रकार की समस्याएं एवं परेशानियां आ सकतीं हैं। राहु के इस परिवर्तन से जीवन में शुभफलों में कमीं हो सकती है।जीवन में संघर्ष बढ़ेगा। यदि आप मांसाहार और शराब का प्रयोग करते हैं तो समस्याएं और भी बढ़ेंगी। इस समय में वाणी में कटुता आ सकती है जिससे आपके शुभचिंतकों से संबंध खराब हो सकते हैं ।जीवन साथी के साथ भी अनबन हो सकती है। वहीं धन के लिहाज से भी यह समय ठीक नहीं है।इस समय भाग्य के भरोसे ना बैठे शुभ फलों की प्राप्ति हेतु मेहनत करते रहें। राहु का गोचर अष्टम भाव में हो रहा है अतः स्वास्थ्य का भी विशेष ख्याल रखें विषैली चीजों से खतरा हो सकता है। फ़ूड पॉइजनिंग या दवाओं का रिएक्शन हो सकता है। सर्प दंश का भी भय है। मन विचलित हो सकता है।
वृश्चिक राशि
राहु का गोचर वृश्चिक राशि के जातकों की पत्रिका में सातवें भाव पर होने जा रहा है। राहु का गोचर आपके लिए सामान्य रहेगा।सातवें भाव से वैवाहिक जीवन का विचार किया जाता है। इस गोचर के दौरान आपके जीवन साथी की बुद्धि काफी तेज हो जाएगी परन्तु गुस्से में भी वृद्धि हो सकती है जिसकी वजह से आपके वैवाहिक जीवन में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इस गोचर के दौरान आपको धन संबंधि परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है आपको अपनी आय बढ़ाने के लिए अधिक परिश्रम करना पड़ेगा। यदि आप साझेदारी में व्यापार करते हैं तो राहु का गोचर आपको सफलता दिलाएगा परन्तु अपने पार्टनर से सतर्क रहें ।आपका स्वास्थ्य भी इस दौरान प्रभावित रहेगा।मानसिक परेशानी का भी सामना करना पड़ सकता है। वाहन सावधानी पूर्वक चलायें ।
धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए राहु का गोचर छठे भाव में होने जा रहा है। छठे भाव से रोग और शत्रुओं का विचार किया जाता है। आपकी राशि के लिए यह गोचर अच्छे संकेत नहीं दे रहा है , आपके लिए समय सामान्य रहेगा। राहु के परिवर्तन के कारण इस समय आपके शत्रु आप पर हावी नहीं हो पाएंगे आप अपने शत्रुओं को पराजित करने में सफल रहेंगे। लेकिन इस समय में नौकरीपेशा लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है आपको विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है, क्योंकि इस समय आपके कार्यक्षेत्र में आपके खिलाफ षड्यंत्र रचा जा सकता है। आपके अपने ही करीबी आपको इस समय में नुकसान पहुंचा सकते हैं।यदि आप साझेदारी में व्यवसाय करते है तो आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। लाइफ पार्टनर के साथ तनाव हो सकता है।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए राहु का गोचर पांचवें भाव में होने जा रहा है। पांचवे भाव से बुद्धि- विवेक , शिक्षा प्रेम और संतान का विचार किया जाता है। राहु का राशि परिवर्तन आपकी संतान और आपके प्रेम के लिए के लिए बेहद शुभ है। इस समय में आपको अपनी संतान की तरफ से कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। वहीं प्रेम संबंधों के लिए भी यह समय अच्छा है, यदि आपका अपने पार्टनर से झगड़ा चल रहा था तो इस समय में विवाद समाप्त होने के आसार हैं। सितंबर के बाद से आपकी आर्थिक स्थिति में गिरावट आने के आसार हैं। आपको किसी से क़र्ज़ भी लेना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।शत्रु आपके काम बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं। इसलिए सावधान रहें।स्वास्थ्य का ध्यान रखें सर दर्द की समस्या हो सकती है।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों की पत्रिका में राहु का गोचर चौथे भाव में होने जा रहा है। चौथे भाव से सुख का ,माता का विचार किया जाता है। राहु का राशि परिवर्तन आपके लिए मिलाजुला रहेगा । राहु के गोचर वश आपका मन बेचैन रहेगा,मानसिक चिंता बनी रह सकती है ,बिना वजह ही तनाव लेंगे।आपकी माता जी की सेहत प्रभावित हो सकती है ,आपका स्वास्थ्य भी अचानक बिगड़ने के आसार हैं,अतः अपनी और अपनी माता जी की सेहत का ध्यान रखें।आपको इस समय में संकटों का सामना करना पड़ सकता है। इस समय में आपको किसी भी तरह का गैर कानूनी काम नहीं करना चाहिए नहीं तो आप मुसीबत में फंस सकते हैं। छात्रों को शिक्षा में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए राहु का गोचर तीसरे भाव में होगा । तीसरे भाव से पराक्रम और छोटे भाई -बहनों का विचार किया जाता है। राहु का राशि परिवर्तन आपके लिए शुभ है। आपका पराक्रम बढ़ेगा, इस दौरान आपकी मेहनत रंग लाएगी पराक्रम से अपने कामों को पूर्ण कर लेंगे। आपको अपने उच्च अधिकारियों का भी सहयोग प्राप्त होगा। परन्तु यह परिवर्तन आपकी माता जी की सेहत के लिए अच्छा नहीं है, आपकी माता जी का स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है। ध्यान रखे। साथ ही अपने स्वास्थ्य का भी ध्या रखें। किसी करीबी से विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है रिश्ते खराब हो सकते हैं ,ध्यान रखें।
राहु शांति के लिए लाल किताब के उपाय
- माता सरस्वती की उपासना करें।
- राहु के बीज मंत्र का अट्ठारह हजार की संख्या में जाप करें।
- सिर पर चोटी रखें।
- ससुराल से सम्बद्ध अच्छे रखें।
- परिवार संयुक्त रखें।
- शनिवार का व्रत करें।
- सरसों व नीलम का दान करें।
- राहु यंत्र की घर में स्थापित करें।
- ब्राह्मण या गरीबों को चावल खिलाएं।
- कौवे को मीठी रोटी दे।
- सिरहाने जौ रखकर सोएं और सुबह उनका दान कर दें।
- किसी योग्य ज्योतिष की सलाह लेकर गोमेद रत्न मध्यमा उंगली में धारण करें।
- विवाह के समय कन्यादान करें।
- मूली दान करें एवं कोयला बहते पानी बहाएं।
- जौ या अनाज किसी स्थान पर बोझ के नीचे दबाएं या दूध से धोकर बहते पानी में बहाएं।
- चाँदी का छल्ला धारण करें अथवा जेब में चाँदी की ठोस गोली रखें।
NOTE ---- ये जानकारी धार्मिक आस्था एवं प्रचलित मान्यताओं के आधार पर दी गयी हैं, जिसे जन-सामान्य की रूचि को ध्यान में रख कर लिखा गया है। ये उपाय योग्य ज्योतिषियों के परामर्श से ही करें।अन्यथा नुकसान भी हो सकता है।
Comments
Post a Comment