शुभ दिन के आधार पर कार्य निर्धारण


 किसी शुभ काम के लिए घर से निकलने से पहले  यह उपाय करें



हिंदू धर्म में शुभ अशुभ का बेहद महत्व है .,सदियों से शुभ अशुभ कि यह ऋत चली आ रही है  किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ समय एवं वार देखा जाता है घर से किसी महत्वपूर्ण काम के लिए निकलते समय मन घबराता है कि सफलता मिलेगी या नहीं।  इसलिए हमें किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ समय जरूर जान लेना चाहिए।किसी धार्मिक कार्य को करने के लिए हम अक्सर शुभ समय की तलाश में रहते हैं यूं तो हर  एक पल भगवान का ही रचा हुआ है लेकिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर समय का अलग महत्व है। इसके पीछे का कारण यह है कि कार्य सफल हो जाए। इस लेख के मध्यम से  आपको बता रही हूँ सप्ताह के सातों दिन के लिए कुछ ऐसे उपाय ,जिससे आपका दिन भी अच्छा बीतेगा उद्देश्य भी पूर्ण होंगे।



सोमवार -- सोमवार का दिन भोले बाबा  का होता है , मान्यता है कि इस दिन अपना चेहरा आईने में देखकर निकलना चाहिए जिससे आपके कार्य अवश्य पुरे होंगे। इस दिन आप कृषि संबंधी कोई भी नया कार्य प्रारंभ करना शुभ होता  है । कृषि संबंधी कार्य जैसे की खेती, यंत्र खरीदी, बीज बोना, बगीचा,फल के वृक्ष लगाना आदि कार्य इस दिन करने चाहिए इसके अलावा वस्त्र तथा रत्न धारण करना , यात्रा ,पशुपालन, वस्त्र आभूषण का क्रय- विक्रय इस दिन शुभ होता है।


मंगलवार --  मंगलवार  को किसी जरूरी कार्य के लिए जाते समय विशेषरूप  से  बजरंगबली को प्रणाम करके और गुड़ खाकर घर से निकलें और शाम को वापस लौटते समय खाली हाथ घर ना लौटे। मंगलवार के दिन जासूसी  के कार्य , ऋण देना ,गवाही ,अग्नि विषयक कार्य ,सेना युद्ध नीति ,वाद-विवाद निर्णय ,साहसिक कार्य आदि शुभ है किंतु ऋण लेना शुभ नहीं है। इस दिन लिया हुआ ऋण चुकाना काफी मुश्किल हो जाता है।


बुधवार -- बुधवार का  दिन भगवान गणेश का होता है आज के दिन भगवान गणेश की स्तुति करके ही किसी काम की शुरुआत करनी चाहिए। कोई विशेष काम से पहले मुंह में थोड़ी सी धनिया की पत्ती खा कर निकलें।यदि आप किसी को ऋण दे रहे हैं तो बुधवार को दें इस दिन दिया हुआ ऋण आपके पास जल्दी वापस आ जाता है। शिक्षा-दीक्षा विषयक कार्य, विद्या आरंभ, अध्ययन, बहीखाता ,शिल्प कार्य ,निर्माण कार्य ,गृह प्रवेश ,राजनीति विचार इत्यादि कार्य शुभ है।



गुरुवार -- गुरुवार भगवान विष्‍णु की उपासना का दिन होता है। गुरुवार का दिन सबसे अधिक शुभ माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि कोई भी नया कार्य यदि आरंभ करना हो तो इस दिन शुरू करना शुभ होता है।इस दिन ज्ञान-विज्ञान की शिक्षा, धर्म संबंधी कार्य -अनुष्ठान ,कानूनी कार्य ,नई शिक्षा आरंभ करना ,ग्रह शांति मांगलिक कार्य आदि शुभ होते हैं।भगवान विष्णु को प्रसन्न करने से सभी बिगड़े काम बन जाते हैं। भगवान विष्‍णु को खुश करने के लिए पीले रंग के कपड़े पहनकर घर से निकलें। घर से निकलने से पहले थोड़ा सा जीरा भी खा कर निकलें । घर से निकलते वक्‍त अपने साथ में थोड़ा सा गुड़ -चना रख लें और रास्‍ते में किसी गाय को खिला दें। गुरुवार को सुबह स्‍नान के पश्‍चात केले के पेड़ पर जल अवश्‍य चढ़ाएं।



शुक्रवार -- शुक्रवार शुक्र ग्रह से प्रभावित होता है। इस दिन सांसारिक कार्य ,गुप्त विचार गोष्ठी, प्रेम-व्यवहार मित्रता ,वस्त्र ,मणि -रत्न धारण तथा निर्माण, नाटक, फिल्म संगीत आदि कार्य ,भंडार भरना, खेती करना ,हल प्रवाह ,धन्य रोपण ,आयुर्विज्ञान शिक्षा इत्यादि कार्य शुभ है।


शनिवार --  शनिवार भगवान शनिदेव का दिन होता है यदि कोई शनि की साढ़ेसाती या ढैया से पीड़ित है तो उसे इस दिन विशेष शास्त्रीय उपाय करने चाहिए। इस दिन गृह प्रवेश व निर्माण, नौकर-चाकर रखना, धातु, लौह मशीनीकरण ,कलपुर्जों के कार्य-व्यापार ,वाद-विवाद ,दुष्ट कार्य ,वाहन खरीदना, सेवा कार्य करना शुभ  होता है ,परंतु बीज बोना, कृषि कार्य करना शुभ नहीं होता है। शुभ काम के लिए घर से निकलते  समय अदरक या घी खाकर जाएँ। 

 

रविवार -- रविवार का दिन  सूर्य देव का होता है। रविवार को सूर्य ग्रह का प्रभाव अधिक होता है। यदि कोई बीमारी है और उसके लिए दवाई खानी शुरू करनी है, कोई नई औषधि शुरू करनी है  तो इस दिन से सेवन करना शुरू करें। यदि  नया वाहन लेना है , नई नौकरी आरंभ करना है तो रविवार  का दिन उत्तम होता है। स्वास्थ्य विचार, पशु खरीदना , यज्ञ - मंत्र, दीक्षा लेना ,अस्त्र-शस्त्र -वस्त्र, धातु, की खरीद, न्यायिक सलाह इस दिन शुभ है।रविवार के दिन किसी जरूरी कार्य के लिए बाहर जाना हो , तो अपने पास पान का पत्ता रखकर निकलें । 



 घर से किसी आवश्यक कार्य के लिए जाते समय करने वाले कुछ सधारण उपाय 

  • श्री गणेशाय नमः बोले फिर विपरीत दिशा में चार पग जाएं इसके बाद अपने काम पर चले जाएं काम जरूर  बनेगा।
  • घर से निकलते वक्त गुड ,दही शक्कर खाकर और पानी पीकर ही जाएं तो कार्यों में सफलता मिलेगी।
  •  घर की दहलीज के बाहर कुछ काली मिर्च के दाने बिखेर दें और उस पर से पैर रखकर निकल जाए फिर पीछे        पलटकर न देखें।
  • घर से निकलते समय ॐ  नमो भगवते वासुदेवाय  मंत्र उच्चारण करते हुए निकलें। 
  •  किसी आवश्यक कार्य के लिए जाते समय गायत्री मंत्र का जाप अवश्य करें। 


नोट ---  आलेख में दी गयी जानकारियाँ प्रचलित मान्यताओं एवं  धार्मिक आस्था पर आधारित है जिसे जन सामान्य की रूचि को ध्यान में रख कर लिया गया है। तथा इन उपायों को करने से पहले किसी योग्य ज्योतिषी की सलाह ले लें। 

 

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

इस प्रकार भगवान शिव को प्रसन्न कर मनाएं रक्षाबंधन का त्यौहार