धनतेरस के दिन धन प्राप्ति के कुछ सामान्य उपाय
कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को धनतेरस व अमावस्या को दिवाली का पर्व मनाया जाता है। ये दोनों ही धन संबंधी उपाय करने के लिए स्वयं सिद्ध मुहूर्त हैं। धनतेरस के दिन देवताओं के कोषाध्यक्ष कुबेर देव तथा दीपावली पर धन की देवी माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है, ऐसा माना जाता है कि धनतेरस और दिवाली के दिन किया गया दान, हवन, पूजन व उपाय का फल अक्षय होता है। शास्त्र के अनुसार अगर इस दिन कुछ विशेष उपाय किए जाएं या कुछ विशेष वस्तुओं को घर में रखा जाए तो मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और सुख समृद्धि प्रदान करतीं हैं।
आइए जानते हैं वे उपाय कौन-कौन से हैं..........
धनतेरस या दिवाली पर महालक्ष्मी यंत्र का पूजन विधि -विधान से करें एवं इसकी स्थापना करें। यह यंत्र धन वृद्धि के लिए अधिक उपयोगी माना गया है , इससे दरिद्रता दूर होती है।
पुराने चांदी के सिक्के और रुपयों के साथ कौड़ी रखकर उनका लक्ष्मी पूजन के समय केसर और हल्दी से पूजन करें पूजा के बाद इन्हें तिजोरी में रख दें इस उपाय से धन वृद्धि होती है दरिद्रता दूर होती है।
धनतेरस या दीपावली के दिन किसी लक्ष्मी मंदिर में जाएं और मां लक्ष्मी को कमल के फूल अर्पित करें और सफेद रंग की मिठाई का भोग लगाएं मां लक्ष्मी से धन संबंधी समस्याओं के निवारण के लिए प्रार्थना करे।
धनतेरस या दिवाली की शाम को घर के ईशान कोण में गाय के घी का दीपक लगाएं ,बत्ती में रुई के स्थान पर लाल रंग के धागे का उपयोग करें साथ ही दिए में थोड़ी सी केसर भी डाल दें इस उपाय से भी धन का आगमन होने लगता है।
धनतेरस या दिवाली को विधिवत पूजा के बाद चांदी से निर्मित माँ लक्ष्मी और भगवान गणेश की मूर्ति को घर के पूजा स्थल पर रखना चाहिए इसके बाद प्रतिदिन इनकी पूजा करने से घर में कभी धन की कमी नहीं होती और सुख शांति बनी रहती है।
श्री कनकधारा स्तोत्र धन प्राप्ति व दरिद्रता दूर करने के लिए अचूक यंत्र है।यह अष्ट सिद्धि और नव निधियों को देने वाला है इसका पूजन व स्थापना भी धनतेरस या दिवाली के दिन अवश्य करें।
धनतेरस या दिवाली पर श्री मंगल यंत्र का पूजन कर स्थापना करें ,इस यंत्र के नियमित पूजन से शीघ्र ही सभी प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिल जाती है। अचल संपत्ति प्राप्त होती है।
धनतेरस के दिन नमक का नया पैकेट खरीदें और खाना बनाने में नया नमक ही प्रयोग करें इससे धन आगमन में वृद्धि होती है साथ ही घर के उत्तर पूर्व कोने में थोड़ा सा नमक किसी कटोरी या किसी डिब्बी में डाल कर रखें इससे घर की नकारात्मकता खत्म होगी ।
धनतेरस के दिन कौड़ी खरीद कर घर लाएं रात्रि में उनका षोडशोपचार पूजन कर केसर से रंग कर, कौड़ियों को पीले कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखें। धन का आगमन होने के रास्ते बनेंगे।
धनतेरस के दिन शुभ मुहूर्त देखकर बाजार से गांठ वाली पीली अथवा काली हल्दी को घर ले आए इस हल्दी को कोरे कपड़े में रखकर स्थापित करे विधिवत इसकी पूजा करें तत्पश्चात इसे धन के स्थान पर रख दें।
NOTE ---- यह लेख प्रचलित मन्यताओं पर आधारित है। इन उपायों को ज्योतिष की सलाह ले कर ही करें अन्यथा नुकसान भी हो सकता है।
Comments
Post a Comment