राशि के अनुसार दीवाली के दिन ज्योतिष के इन उपायों से बरसेगी माता लक्ष्मी की कृपा, मिलेगा अपार धन.


  राशि के अनुसार  दीवाली  के दिन  ज्योतिष के इन  उपायों से बरसेगी माता लक्ष्मी की कृपा, मिलेगा अपार धन


 

 दिवाली का त्योहार हमारे देश  के सबसे प्रमुख त्योहारों में से एक है।  इस दिन लोग मुख्य रूप से माता लक्ष्मी एवं भगवान  गणेश  की पूजा करते हैं और उन्हें प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं।  दीवाली सुख - समृद्धि प्रदान करने वाला पर्व  माना जाता है लेकिन कई बार लोग मार्गदर्शन के अभाव में सही रूप से पूजन  एवं उपाय नहीं कर पाते हैं और प्रगति की तरफ़ अग्रसर नहीं हो पाते। ऐसे में ज्योतिष के कुछ उपाय आपको उन्नति की ओर ले जा सकते हैं और आपके  धन  वैभव में वृद्धि  कर सकते हैं। अपनी राशि के अनुसार जानें कौन से हैं वो उपाय जिन्हें अपनाकर आप माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं। 


मेष

 देवी लक्ष्मी एवं भगवान गणेश  की पूजा लाल चंदन और केसर से करनी चाहिए इससे धन में वृद्धि होगी । भगवान गणेश की छह: इंच से छोटी  मूर्ति की पूजा करें और मूर्ति को अपनी तिजोरी या गुल्लक के अंदर रखें। यह आपके लिए समृद्धि और भाग्य सुनिश्चित करेगा।


वृष


वृषभ राशि के जातकों को गाय के शुद्ध  घी का दीपक जलाएं  एवं कमल के पुष्प  से देवी की पूजा करें । अनुष्ठान से आप धन लाभ और वैभवपूर्ण जीवन प्राप्त करने में सक्षम होंगे।


मिथुन राशि


मिथुन राशि के जातकों को जटा वाला नारियल  पूजा करते समय देवी लक्ष्मी को अर्पित करना चाहिए। यह  उपाय आपकी मनोवांछित कामनाओं को पूर्ण करेगा 


कर्क राशि


कर्क राशि के जातक  पीले चंदन और केसर से माता लक्ष्मी की पूजा करें  इस उपाय से आर्थिक क्षेत्र में सफलता मिलेगी  इसके अलावा, अपने भाग्य को बढ़ाने और अपने ऋणों से राहत पाने के लिए भगवान विष्णु को त्रिकोणीय पीला झंडा चढ़ाना चाहिए। 



सिंह राशि


सिंह राशि के जातकों को प्रवेश द्वार पर घी का एक बड़ा दीपक अवश्य जलाना चाहिए। यह आपके वित्त को स्थिर करेगा ,आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगा और घर में समृद्धि लाएगा।


कन्या राशि


कन्या राशि के लोग  माता लक्ष्मी की पूजा करते समय श्री यंत्र अवश्य  स्थापित करें  साथ ही देवी को प्रसन्न करने के लिए लक्ष्मी सहस्रनाम का पाठ करें।


तुला राशि

 तुला राशि के लोग  देवी लक्ष्मी के  मंत्र का जाप करें  और नैवेद्य अर्पित करें, आपके लिए अत्यंत लाभकारी रहेगा  एवं  देवी लक्ष्मी की आराधना से अत्यधिक आशीष प्राप्त होगा।


वृश्चिक राशि


इस राशि के लोग  माता लक्ष्मी  की मूर्ति के सामने लाल -गुलाबी फूल अर्पित करें एवं  श्री सूक्त पाठ और लक्ष्मी मंत्र का पाठ करना करें । धनतेरस की शाम को घर के प्रवेश द्वार पर एक घी का दीपक प्रज्वलित करें। आर्थिक स्थिरता के लिए दीये में काले तिल डालें।


धनु राशि


धनु राशि के जातकों को देवी लक्ष्मी की पूजा करते समय पान के पत्ते अवश्य चढ़ाने चाहिए। हर पत्ते पर रोली के साथ लक्ष्मी मंत्र ‘श्री’ लिखकर मूर्ति के सामने अर्पित करना लाभकारी होगा।



मकर राशि


मकर राशि के जातकों को  माता लक्ष्मी  को श्रीफल लाल कपड़े  में बांधकर अर्पित करना चाहिए और दूसरे दिन  अपनी तिजोरी में रखना चाहिए ताकि धन और भाग्य का आगमन हो।


कुंभ राशि


कुंभ राशि के जातकों को माता लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए  श्री यंत्र स्थापित करके माता की पूजा करनी चाहिए  एवं भगवान गणेश को सिंदूर अर्पित करना चाहिए।


मीन राशि


मीन राशि के जातकों को मंदिरों में सुगंधित धूप का दान करना चाहिए। ऐसा करने से आपको अपार धन और ऐश्वर्य की प्राप्ति होगी।

Comments

Popular posts from this blog

इस प्रकार भगवान शिव को प्रसन्न कर मनाएं रक्षाबंधन का त्यौहार